उपायुक्त कार्यालय के बाहर सीटू कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

उपायुक्त कार्यालय के बाहर सीटू के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त धरना प्रदर्शन और नारे बाजी की। सीटू की जिला महासचिव सुदेश ठाकुर की अध्यक्षता में चले इस धरने प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य 13, फरवरी से चल रही किसानों की वह हड़ताल है जिसमें किसानों ने केंद्रीय सरकार से मांग कर रखी है कि केंद्र सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य में खरीदारी करे।

इसी को लेकर आज उपायुक्त चंबा के कार्यालय के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन और नारे बाजी की। इस अवसर पर बोलते हुए सीटू की जिला महासचिव सुदेश ठाकुर ने कहा कि आज का किसान केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते अपनी मांग को भी सरकार के समक्ष नहीं रख पा रहा। अगर वह ऐसा करता है तो उनकी इस आवाज़ को सरकार दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की अगर हक की बात आयेगी तो हम सभी किसान मजदूरों का भरपूर साथ देंगे चाहे इसके लिए कोई भी परीक्षा क्यों न देनी पड़े।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें