प्रदेश में मौसम रहेगा खराब…! जानिए शिमला और चंबा का हाल

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा। 26 व 27 फरवरी तथा 29 फरवरी से 2 मार्च तक बर्फबारी व वर्षा का यैलो अलर्ट रहेगा। 28 फरवरी को मैदानी व मध्य इलाकों में मौसम शुष्क, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर वर्षा व हिमपात होगा, जबकि 29 फरवरी से मौसम पूरी तरह से खराब बना रहेगा। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व वर्षा होने के कारण शीतलहर चलने से शिमला सहित कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है।

पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी व वर्षा हुई, जिसमें मनाली में 4 सैंटीमीटर, कल्पा व सांगला में 3-3, खदराला में 2 व सराहन में 1 सैंटीमीटर बर्फबारी जबकि मनाली में 18, सलूणी, चम्बा, चुवाड़ी व सेऊबाग में 3-3, बंजार में 2, पंडोह व वांगतू में 1-1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में अभी भी 4 एन.एच. और 292 सड़कें अवरुद्ध चल रही हैं, जबकि 107 बिजली ट्रांसफार्मर और 7 पेयजल योजनाएं ठप्प पड़ी हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें