नगर परिषद को प्राप्त हुई कम्पोस्टिंग मशाीन

उज्जवल हिमाचल कांगड़ा

नगर परिषद कांगड़ा को सरकार द्वारा एक कम्पोस्टिंग मशाीन प्राप्त हुई। जिसे नगर परिषद कांगड़ा के कूड़ा संयंत्र में स्थापित किया गया है। इस मशाीन के बारे में जनकारी देते हुए नगर परिषद अध्यक्ष रेणु शर्मा ने बताया कि इस मशाीन से जो भी गिला कचरा, फल व सब्जीयां इत्यादि का कचरा लोगों के घरों व दुकानों से लिया जाता है।

उन्हाेंने कहा कि इस मशीन के माध्यम से कचरा सीधा खाद में तबदील कर दिया जएगा। नगर परिषद इस खाद काे बेच कर या पेड़-पौधे व पार्कोंं के उपयोग में लाया जाएगा। इससे नगर परिषद को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा। इसके लिए एक मशीन आपरेटर भी रखा गया है।