सइकिल चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे दीपक सम्मी

शैलेश शर्मा। चंबा

हिमाचल के लाहाैल-स्पीति में आयोजित ग्रे घोस्ट एमटीवी साइकिल चैंपियनशिप हुई, जिसमें प्रदेश भर के करीब 200 साइकिल राइडर ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। चंबा जिला के रहने वाले सराफा कारोबारी दीपक सम्मी जो कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने जिला लाहाैल-स्पीति पहुंचे। उन्होंने 45 किलोमीटर की दूरी दो घंटे, 36 मिनट्स और 47 सेकिंड में पूरी करके दूसरा स्थान हासिल करके प्रदेश के साथ-साथ अपने चंबा जिला का भी नाम रोशन किया। बताते चले कि दीपक सम्मी सराफा कारोबार करते हैं और मुख्यालय चंबा से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी मुगला में रहते हैं।

हिमाचल के लाहाैल-स्पीति में स्नो लेपर्ड के उपलक्ष में हुई इस प्रतियोगिता के बारे बताते हुए दीपक सम्मी ने बताया कि उन्हें बचपन से साइकिलिंग का सोक था और वह प्रदेश में कन्ही भी इस तरह का आयोजन होता था, उसमे वह उस जगह पहुंच जाते थे। दीपक सम्मी ने बताया कि इससे पहले उन्होंने 2018, में धर्मशाला, तो 2019 में लेह लद्दाख में हुई प्रतियोगिता में भाग लिया था।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 14 से 19 वर्ष तक के बच्चे तो थे, तो वहीं राष्ट्र सत्र पर साइकिलिंग कर चुके बड़े लोग भी थे। आज मुझे बड़ी ही खुशी हुई है कि मेने इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए दूसरा स्थान हासिल कर अपने चंबा का नाम रोशन जरूर किया है।