गांव में गुटों में हुई मारपीट, महिला सहित चार घायल

सुरिंद्र सिंह साेनी। बद्दी

बद्दी के मानपुरा गांव में गुटों के बीच मारपीट हुई। इसमें एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने क्रास मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, एक गुट के लोग सोमवार को दोपहर बाद एसपी मोहित चावला से मिले तथा निष्पक्ष जांच कराने तथा एसई एक्ट की धारा लगाने की भी मां की गई। मानपुरा के रामरक्खा ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 5 नवंबर को उसके घर में किशनपुरा के धर्मेंद्र, भूपेंद्र, सूरज, चंदन, सौरभ, रामपाल, सचिन, श्याम लाल, पंच कृष्ण व अभिषेक उसके घर में आए और उनके डंडो, लातों व मुक्कों से मारपीट की।

  • घर में घुस कर आधा दर्जन के करीब लोगों ने किया हमला
  • पुलिस ने किया क्रॉस मामला दर्ज

यह भी देखें: दयाल प्यारी की नियुक्ति पर कांग्रेस में मचा बवाल, महासचिव के साथ गंगूराम की हुई नोकझोंक

जिससे कमला देवी, राजेश व गितांशु को चोंटे आई। शौर सुन कर राम आसरा, संजू, विशाल, प्यारी, बबली व कृष्ण ने उन्हें बीच बचाव करके किसी तरह से छुड़ाया। बाद में जान से मारने की धमकी व जाति सूचक का प्रयोग कर चले गए। कमला की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। दूसरी ओर से धर्मेंद्र, भूपेंद्र, सूरज व चंदन व सौरभ व अन्य लोगों ने भी रामरक्खा व उनसे साथियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने क्रास मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, रामरक्खा अपने साथियों के साथ एसपी मोहित चावला से मिला। उसने बताया कि उक्त लोगों ने उन्हें जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया, जबकि एफआईआर में यह धारा नहीं लगी है। उन्होंने यह धारा भी लगाने की एसपी से मांग की है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने उचित कार्रवाई करने की बात की है।