सफाई कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमित के शव दहन से किया मना तो तहसीलदार मुकेश और कार्यकारी अधिकारी रणवीर ने किया संस्कार

उज्जवल हिमाचल । सोलन

प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी स्थित ईएसआई काठा अस्पताल में उत्तर प्रदेश के कोरोना से मृत कामगार का बद्दी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। ट्राली में शव लाने वाले प्रकरण के बाद नगर परिषद बद्दी के सफाई कर्मचारियों ने शव दहन में सहयोग करने से इंकार कर इससे किनारा कर लिया।

हालांकि तीन-चार कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग ने पीपीई किट के साथ भेजे लेकिन वो किट डालकर थक चुके थे। ऐसे में चिता तैयार करने का संकट पड़ गया। इसी दौरान तहसीलदार मुकेश शर्मा और कार्यकारी अधिकारी रणवीर वर्मा ने एक-एक कर लकड़ी उठाई और अंतिम संस्कार की चिता लगाई।

उसके बाद पीपीई किट में आए कर्मियों ने शव को चिता पर रखा और बाकी की लकड़ी लगाकर परिजन से आग लगवाई। उधर, ईओ नगर परिषद आरएस वर्मा ने बताया कि कोविड प्रोटोकाल के तहत शव का अंतिम संस्कार किया गया। कुछ सामाजिक संस्थाओं और कार्यकर्ताओं के सहयोग से काम को पूरा किया।