निफ्ट कांगड़ा में स्वच्छता अभियान का हुआ समापन, हाउसकीपिंग स्टाफ को किया सम्मानित

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
गांधी जयंती पर निफ्ट कांगड़ा में सोमवार को स्वच्छता अभियान का समापन हुआ। जिसमें निफ्ट के निदेशक आकाश देवांगन, संयुक्त निदेशक दिनेश रांगड़ा और सभी निफ्ट प्रोफेसर और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी हाउसकीपिंग स्टाफ को निदेशक द्वारा फूल और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दिन गांधी जयंती मनाने के लिए एक निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी।

यह भी पढ़ें : कर्मचारियों की सेवाओं को बहाल करने पर उठाई मांगः घनश्याम शर्मा

बता दें कि यह स्वच्छता अभियान 15 सितंबर से शुरू हुआ और यह  गांधी जयंती के दिन समापन हुआ । अभियान की पूरी जिम्मेदारी नोडल अधिकारी नीरज जायसवाल, सहायक प्रोफेसर को दी गई। इन 17 दिनों में सफाई से जुड़ी कई तरह की गतिविधियां की गईं और आज यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा हो गया।

ब्यूरो रिपोर्ट  कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें