आयकर विभाग पालमपुर श्रमदान दिवस पर स्वच्छता अभियान आयोजित

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर
आयकर विभाग पालमपुर तथा ग्राम पंचायत कलूण्ड (नगरी) के संयुक्त तत्वाधान में आज श्रमदान दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें आयकर विभाग की आयुक्त अपील बलविंदर कौर मुख्य अतिथि तथा संयुक्त आयुक्त आशीष कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस आयोजन में ग्राम पंचायत कलूण्ड के प्रधान नरेंद्र भट्ट तथा अन्य ग्राम पंचायत पदाधिकारी और आयकर विभाग पालमपुर, नूरपुर, धर्मशाला के पदाधिकारी तथा ग्राम पंचायत कलूण्ड के निवासी एकत्रित हुए जिन्होंने कलुण्ड गांव में स्वच्छता अभियान छेड़ा तथा कूड़ा एकत्रित किया।

लोगों को स्वच्छता संदेश देते हुए आयकर आयुक्त बलविंदर कौर ने कहा कि आज हमें जरूरत है कि अपने स्तर पर ही अपने घर से ही कूड़े का पृथकरण कर के अपनी पंचायत कूड़ा सयंत्र में भेजें तथा प्लास्टिक को अलग से एकत्रित करके ग्राम पंचायत के पास जमा करवाए और किसी भी प्राकृतिक स्रोत या अन्य स्थान पर इसे ना फेंके। इस अवसर पर रूरल डेवलपमेंट की ओर से स्वच्छता समिति की जिला कोऑर्डिनेटर हेमलता ठाकुर ने भी लोगों को स्वच्छता के बारे में अवगत करवाया।

यह भी पढ़ें: नादौन में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का किया आयोजन

इस अवसर पर आयकर विभाग तथा ग्राम पंचायत कलूण्ड की तरफ से ग्राम पंचायत की कई संस्थाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन लोगों को बिशेष रूप से सम्मानित किया गया। जो स्वच्छता अभियान में हमेशा अग्रसर रहते हैं। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष ऋषि संग्राय को भी स्वच्छता अभियान के लिए सम्मानित किया गया। इस आयोजन में आयकर विभाग के आईटीओ कुशल कुमार, आईटीओ संजीव कुमार, आयकर निरीक्षक गुलाम मोहम्मद, इनकम टैक्स अधिबक्ता रविंद्र सूद, चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप कक्कड़, रोटरी क्लब पालमपुर पदाधिकारी राघव शर्मा, डाक्टर आदर्श कुमार, नवनीत डोगरा, सुरिंदर मोहन, संजीव बाघला तथा कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

संवाददाताः गौरव कोंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें