नादौन में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का किया आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन
नादौन स्थानीय बस अड्डा पर नगर पंचायत नादौन तथा केंद्रीय विद्यालय नादौन ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। इस दौरान स्कूली बच्चों व शिक्षको ने एक घंटा श्रम दान करके महात्मा गांधी और उनके विचारों को सच्ची श्रद्धांजलि दी। वही इस दौरान केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य एस डी लखनपाल व अन्य शिक्षको सहित नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:  सुंदरनगर में अपनी मांगों को लेकर क्षेत्रीय सम्मेलन किया गया आयोजित

इस दौरान नगर पंचायत के अधिकारियों व स्कूली बच्चों सहित अध्यापकों ने भी नादौन बस अड्डा पर साफ सफाई की व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले स्लोगन भी लिखें। इस अवसर पर संजीव कुमार रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर, प्रधानाचार्य एस डी लखनपाल, उप प्रधानाचार्य सुरेंद्र डोगरा, नगर पंचायत बस अड्डा इंचार्ज अक्षित सोनी उपस्थित रहे।

सवांददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें