बिलासपुर में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला के घुमारवी उपमंडल में शहीद विजय पाल मेमोरियल राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में अंडर 19 छात्रा वर्ग की तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र विधायक राजेश धर्माणी ने‌ किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिला भर के दस जोन भाग ले रहे हैं। जिनमें बस्सी, भराड़ी, घुमारवीं, झंडूत्ता, जुखाला, सदर‌, स्वारघाट, बरठीं, हाई जोन घुमारवी मारवीं, झंडूत्ता, हाई जोन सदर, स्वारघाट जोनों 27 स्कूलों के 670 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस खेलकूद प्रतियोगिता में बालीबालए कबड्डीए खो खोए योगा व चैस खेलें होगी।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा के उपमंडलाधिकारी परिसर में चलाया गया सफाई अभियान

मानव मन को प्रसन्न व उत्साहित बनाए रखते हैं खेलकूद

इस दौरान विधायक राजेश धर्माणी को स्थानीय स्कूल प्रधानाचार्य परमजीत शर्मा और उच्च शिक्षा उपनिदेशक जोगिन्दर राव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विधायक राजेश धर्माणी ने झंडा फेराकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उसके बाद खिलाड़ी छात्रों द्वारा मार्चपास्ट की सलामी ली दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक राजेश धर्माणी ने‌ उपस्थित खिलाड़ी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन निवास करता है खेलों  से शरीर स्वस्थ बनाता है जबकि खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें