4 महीनों से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहा ये गांव, लोगों के सब्र का टूटा बांध

नरेश कुमार / भाम्बला

जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत भांबला के रमेहडा गांव में पिछले चार महीनों से पानी की नियमित रूप से सप्लाई नहीं होने के कारण ग्रामीण काफी परेशान है। उनका कहना है कि क्षेत्र में चार महीनों से से चली आ रही पानी की समस्या अब गंभीर हो चुकी है। पहले के मुकाबले अब लगभग पिछले तीन महीनों से चार दिन में एक बार पानी की सप्लाई दी जा रही है ।

गांव के स्थानीय निवासी प्रवीण गारला, प्रकाश चंद, बचित्र सिंह, मेहर सिंह भूप सिंह,हंस राज, जगदीश चंद व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। पीने के लिए कुओं और बाबडियों से पानी लाना पड़ता है। लेकिन दिनचर्या की अन्य जरूरतों के लिए पानी पूरा कर पाना कठिन हो रहा है।

ये भी पढ़ें… गांधी जंयती पर भी जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की हड़ताल जारी

नहाने व कपडे़ धोने के अलावा मवेशियों के लिए भी पानी का इंतजाम करना कठिन हो रहा है। कई बार संबंधित विभाग को समस्या से अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। अब लोगों के सब्र का बांध टूट चुका है। अब सभी ग्रामीण इकट्ठे होकर जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय का घेराव करने के साथ-साथ चक्का जाम करने से भी गुरेज नहीं करेंगे ।

हिमाचल: होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, मालिक गिरफ्तार-दो महिलाएं रेस्क्यू

इस बारे में जल-शक्ति विभाग भाम्बला के कनिष्ठ अभियंता मुकुल पूरी ने बताया की रर्मेहडा गांव में भारी बरसात के कारण जगह-जगह भूस्खलन होने के कारण पानी की पाईपों को नुक्सान हुआ है जिस कारण पानी की किल्लत हुई है । पाईपों को अब ठीक कर दिया गया है कल से लोगों को पानी की सप्लाई नियमित रूप से मिल जाएगी जिससे लोगों की समस्या का समाधान हो जायेगी ।

IGMC में 31 सुरक्षा गार्ड्स को बिना बताए निकाला, गुस्साए कर्मचारियों ने किया धरना-प्रदर्शन