कांगड़ा के SM Eye हॉस्पिटल ने हमीरपुर में लगाया फ्री मेडिकल कैंप

उज्ज्वल हिमाचल । हमीरपुर

शनिवार को SM Eye हॉस्पिटल घुरकड़ी कांगड़ा के सौजन्य से प्रधान सुधार समिति, माता संतोषी मंदिर परिसर लदरौर जिला हमीरपुर  में आंखों के मुफ्त कैम्प का आयोजन किया गया। SM Eye हॉस्पिटल के निर्देशक डा. संदीप महाजन के मार्गदर्शन में भेजी गई टीम में 550 अंकुर कतियार ऑप्थैल्मिक ऑफिसर शिवानी ठाकुर, निशांत व सहयोगी स्टाफ मे अन्य भाटिया रविन्द्र कुमार, सुबीन कुमार व सूरज प्रकाश से मिलकर 180 मरीजों की आखों का निरीक्षण किया। कैम्प में आए मरीजों की आंखों के निरीक्षण के दौरान सफेद मोतियाबिंद व आंखों के पर्दे से सम्बंधित बीमारियां सामने आई । कैम्प में आए मरीजों के लिए मुफ्त चैक-अप के साथ-साथ मुफ्त दवाईयां भी बाटीं गई। कैम्प को सुचारू ढंग से चलाने में प्रधान सुधार समिति नंदलाल रनौत उपप्रधान राजेश कुमार व समाजसेवी अशोक कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें : गांधी जयंती उत्सव पर स्वच्छता अभियान का समापन समारोह किया गया आयोजित

कैम्प में आए मरीजों व ग्रामीणों ने SM Eye हॉस्पिटल के निर्देशक डा. संदीप महाजन का इस कैम्प के आयोजन के लिए धन्यवाद किया। और यह भी निवेदन किया कि लदौर के निकटवर्ती गांवों में भी और दूर-दराज के क्षेत्रों में इसी तरह के कैम्प का आयोजन करते रहें। जिससे कि इन क्षेत्रों के लोगों को अपनी आँखों को चैक अप करवाने का अवसर मिल सके। माता संतोषी मंदिर कमेटी ने SM Eye हॉस्पिटल की टीम का भी इस कैम्प के लिए धन्यवाद किया व आभार व्यक्त किया।

ब्यूरो रिपोर्ट  हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें