“स्वच्छता ही सेवा” के तहत वेद धारा ग्लोबल स्कूल के छात्रों व स्टाफ ने किया श्रमदान

उज्जवल हिमाचल, नादौन।

“स्वच्छता ही सेवा” के तहत वेद धारा ग्लोबल स्कूल के छात्रों और स्टॉफ ने पुलिस लाइन ज्वाला जी परिसर में डेढ़ घंटे श्रमदान कर परिसर को साफ़ करने का कार्य किया। शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों की चार टीमें बनाकर प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया गया। इस दौरान गमलों के आसपास और गार्डन घास काटकर भी साफ- सफाई की गई।

पुलिस थाना ज्वालामुखी परिसर की सफाई के बाद वेद धारा ग्लोबल स्कूल के छात्रों एवं शिक्षकों ने पुलिस थाना ज्वालामुखी से उपमंडल अधिकारी कार्यालय ज्वालमुखी तक एक विशाल रैली भी निकाली और स्वच्छता अभियान के नारे लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

ये भी पढ़ें…महात्मा गांधी के विचार सम्पूर्ण मानवजाति के लिये प्रेरणास्रोतः गुरसिमर सिंह

स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज जोशी ने कहा कि सफ़ाई सिर्फ शासन, नगरपालिका या ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हर नागरिक की व्यक्तिगत नैतिक जिम्मेदारी है। हम स्वयं स्वच्छ रहें, अपने परिवेश को स्वच्छ रखें तथा अन्य लोगो को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें। थाना प्रभारी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान में विद्यालय के संचालक राजन शर्मा, प्रबंधक निगम शर्मा, राजेश नौटियाल, रविकांत अवस्थी सहित विद्यालय के अध्यापकगणों ने भागीदारी की।

हिमाचल: होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, मालिक गिरफ्तार-दो महिलाएं रेस्क्यू