राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में स्वच्छता अभियान का आयोजन 

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में बुधवार को प्राचार्य डॉ विश्वजीत सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया । इस अभियान के आयोजन में महाविद्यालय के विभिन्न क्लब और सोसाइटीज – एन सी सी, एन एस एस, रेड रिबन क्लब, रोड सेफ्टी क्लब तथा विभिन्न विभागों के अध्यापकों द्वारा सामूहिक रूप से विद्यार्थियों को महाविद्यालय के मंच, स्टेज के पास एकत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया तथा उन्हें सफाई से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की गई ।

उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में सफाई का भी अत्यधिक महत्व होता है इसलिए विद्यार्थियों को अपनी कक्षा में, महाविद्यालय के कैंपस में तथा अन्य सभी जगहों पर भी सफाई के बारे में जागरूक रहना चाहिए और सभी प्रकार के अपशिष्ट पदार्थों / वेस्ट मटेरियल को उचित स्थान पर लगाए गए डस्टबिन में ही डालना चाहिए। इस दौरान विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के मैदान व कैंपस में इधर-उधर पड़े हुए अपशिष्ट पदार्थ जैसे रैपर्स, प्लास्टिक की बोतल, पॉलिथीन, कागज व अन्य बिखरे हुए वेस्ट को एकत्रित कर डस्टबिन में डाला और सभी जगहों पर उचित सफाई की।

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रो संजय कुमार जसरोटिया, डॉ दिलजीत सिंह, डॉ अनिल कुमार, प्रो मनजीत सिंह, डॉ सोहन कुमार, प्रो (लेफ्टिनेंट) सुरजीत कुमार, प्रो सुरजीत सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ सुरेश चौधरी, प्रो शिव कुमार, डॉ रोहित कुमार, पंकज जरियाल, अंकुश महाजन, अमित कुमार, अभिषेक शर्मा, कपिल शर्मा, राकेश कुमार, विजेंद्र सिंह तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें