हिमाचल : बीबीएन में स्वच्छता अभियान का हुआ आगाज

सुरेंदर सिंह सोनी। बद्दी

  • स्वच्छता के प्रति बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के लोगो को किया जागरूक
  • 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान

आजादी के 75 वर्ष पुरे होने के चलते बद्दी सनसिटी मार्ग पर इंडोर स्टेडियम से आज सोमवार को “स्वच्छ हिमाचल स्वास्थ्य हिमाचल “अभियान का आगाज किया गया। 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत सीओ बीबीएन डेवेलपिंग अथॉरिटी रिचा वर्मा ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाकर और कचरा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर की। इस अभियान में तहसीलदार बद्दी , ई ओ बद्दी नगर परिषद, जेई स्टेट पॉल्यूशन बोर्ड बद्दी , जेबीआर व नगर परिषद के कर्मचारियों ने विशेष रूप से भाग लिया। इस अभियान में अलग अलग टीमों का गठन कर सफाई की शुरुआत की गई । अभियान के तहत सीओ बीबीएन डेवेलपिंग अथॉरिटी रिचा वर्मा ने लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।

यह भी पढ़े : हिमाचल : 15 अगस्त तक सभी पात्र लोगों को लगाई जायेगी वैक्सीन

इस अभियान में जेबीआर कंपनी द्वारा नेशनल हाईवे वह उसके आसपास की जगहों की सफाई की वहीं वार्ड नंबर 1 में बस स्टैंड से लेकर वार्ड नंबर 2 तक जेबीआर व नगर परिषद के कर्मचारियों ने आसपास के क्षेत्र की सफाई की। इस अवसर पर सीईओ बीबीएन डेवेलपिंग अथॉरिटी रिचा वर्मा ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पुरे होने के चलते इस वर्ष 9 अगस्त से 15 अगस्त तक “स्वच्छ हिमाचल स्वास्थ्य हिमाचल “अभियान शुरू किया गया है और इस अभियान को बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के नगर परिषद व् ग्रामीण क्षेत्रो में जन आंदोलन के रूप में चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस में मुख्यतः प्लास्टिक के कचरे के निष्पादन पर मुख्य रूप से ध्यान दीया जा रहा है और सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी इस अभियान अपना सहयोग देंगे।

यह भी पढ़े : हिमाचल : कुलदीप राठौर की बैठक में भिड़े कांग्रेसी, हुई हाथापाई

उन्होंने बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ की जनता से इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने को कहा और साथ ही लोगों से अपील की कि वह घरो मैं गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग एकत्र करें और प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें बाजार में अगर सामान लेने जाते हैं तो अपने घर से कपड़े का थैला लेकर जाएं वह क्षेत्र में सीवरेज टैंकरों द्वारा नदी नालों को दूषित करने पर पूछे गए सवाल पर सीओ बीबीएनडीए रिचा वर्मा ने कहा कि जल्द ही इस मुद्दे पर विचार कर नीति बनाई जाएगी और ग्रामीण क्षेत्रों को भी सीवरेज से जोड़ने के लिए उच्च सत्तर पर अधिकारियों से बात चल रही है।