दिल, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीज चावल से करें परहेज : डॉ जेएस ग्रेवाल

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

दिल की बीमारी से पीड़ित धर्मशाला व पालमपुर क्षेत्र के लोगों को अब चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर या दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं है। जाने-माने डॉक्टर जेएस ग्रेवाल अब धर्मशाला में चिकित्सा डायग्नोस्टिक सेंटर ऑपोजिट वार मेमोरियल सिविल लाइंस में हर महीने के पहले रविवार को लोगों का इलाज कर रहे हैं। डॉक्टर जेएस ग्रेवाल ने बताया कि हिमाचल में दिल की बीमारी के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लगभग 50 प्रतिशत मरीज दिल की बीमारी से पीड़ित पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि लाइफ स्टाइल बदलने के साथ-साथ खान-पान में आए बदलाव के कारण बीमारियां बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि नए अनुसंधान के मुताबिक दिल की बीमारी का कोलस्ट्रोल से कोई संबंध नहीं है। हमें अपनी डाइट में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम करनी होगी। लोग अपनी पूरी डाइट ले सकते हैं, लेकिन चीनी से परहेज करने की अति आवश्यकता है। उन्होंने दिल, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को चावल, चीनी, ब्रेड, मिठाई, पेस्ट्री व कोल्ड ड्रिंक्स से परहेज करने की आवश्यकता पर बल दिया है।

दीप हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं कार्डियोलॉजी विभाग के हेड जेएस ग्रेवाल ने बताया कि वह महीने के हर पहले रविवार को धर्मशाला में जहां लोगों का इलाज करेंगे। वहीं, लोगों को खानपान हेतु जागरूक भी करेंगे। धर्मशाला के डायग्नोस्टिक सेंटर में रविवार के दिन उन्होंने लगभग 80 से अधिक मरीजों का चेकअप किया। बता दें कि चिकित्सा डायग्नोस्टिक सेंटर में ईसीजी, 2D इको, टीएमटी, हॉल्टर स्टडी, पीएफटी, ईईजी, लैबोरेट्री तथा फार्मेसी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

चिकित्सा डायग्नोस्टिक सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर आदर्श भार्गव ने बताया कि दुनिया में मशहूर डॉक्टर जेएस ग्रेवाल रोगों के इलाज के लिए हर महीने के पहले रविवार को धर्मशाला में उपस्थित रहेंगे। साथ ही उन्होंने ये भी बताया की आने वाले समय में वह ओर भी मल्टी सुपर स्पेशलिस्ट ओपीडी की सुविदाएं लोगों को प्रदान करवाएंगे। बता दें कि डॉक्टर जेएस ग्रेवाल ने यूके में पढ़ाई की है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए मरीज 8988910101 तथा 8988950505 पर संपर्क कर सकते हैं।