महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य पर गांव की साफ-सफाई

चैन गुलेरिया। जवाली

जवाली उपमण्डल के अंतर्गत पंचायत सिद्धपुरघाड़ के पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान परमजीत मनकोटिया व सिद्धपुरघाड़ के 6 नम्बर वार्ड के युवक मण्डल प्रधान मदन उर्फ विपन ने अपने साथियों सहित सिद्धपुरघाड़ की सीमा के साथ कई दिनों से पड़े गन्दगी के ढेर को गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य पर गन्दगी को साफ करके कूड़े कचरे को जला दिया।

ज्ञात रहे कि युवक मंडल के प्रधान मदन लाल ने ग्राम पंचायत के प्रधान पूनम देवी को इस गन्दगी बारे शिकायत पत्र दिया था लेकिन प्रधान पूनम देवी ने कहा कि यहां गन्दगी पड़ी है वो जगह सिद्धपुरघाड़ पंचायत के अधीन नही है और उसे पंचायत सिद्धपुरघाड़ साफ नही कर सकती। उसके बाद युवक मंडल प्रधान भरमाड़ पंचायत के प्रधान सुशील कुमार के पास इस शिकायत को लेकर गया तो उसने भी कोई सुनवाई नही की।

आखिरकार पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान परमजीत मनकोटिया ने युवक मंडल के प्रधान मदन लाल, उपप्रधान सुशील कुमार, सचिव कुलवंत सिंह व अन्य साथियों सहित इस गन्दगी को गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती को मनाते हुए साफ किया । गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उपलक्ष्य पर साफ सफाई करना सबसे उत्तम कर्तव्य है।