नौरा में एनएसएस कैंप के समापन समारोह का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

आज राजकीय महाविद्यालय नौरा में एनएसएस के सात दिवसीय कैंप के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने शिरकत की। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें उन्होंने एनएसएस के द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला व कविता पाठ, नृत्य व योग क्रियाएं इत्यादि शामिल रहे।

इस उपलक्ष्य पर प्राचार्य महोदय ने एनएसएस प्रभारी प्रो. मोनिका व सभी स्वयंसेवियों को इस सात दिवसीय कैंप के सफल आयोजन पर बधाई दी व सभी का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जो भी बातें इस दौरान स्वंयसेवियों को बताई गई है उन पर सब अमल करेंगे। उन्होने कहा कि इस सात दिवसीय कैंप के दौरान जिन स्वयंसेवियों ने इसमें भाग लिया है उन सभी को मंच पर आने का मौका प्राप्त हुआ है और सभी को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए व अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिए। इस कार्यक्रम का समापन प्राचार्य महोदय के द्वारा पौधारोपण के साथ किया गया। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय की ओर से शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे।

संवाददाताः गौरवा कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें