हिमाचल: चच्योट में फटा बादल, नदी नाले उफान पर, सड़कें बंद

उज्जवल हिमाचल। गोहर

उपमंडल गोहर के चच्योट पंचायत के छमेतर नाले में भारी बारिश के चलते अचानक बादल फटने से यहां पर बने शमशान घाट बिजली के खम्बे लोगो के खड़ के किनारे खेत सभी वह गए है। चच्योट पंचायत प्रधान महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बादल फटने के कारण जो मलबा आया है उससे किसी के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन यहां पर बने शमशान घाट, चच्योट पँचायत का निर्माणाधीन रोपड़ी ब्रीज, जल शक्ति विभाग की छमेतर से चच्योट पानी की स्कीम, बिजली की ख़म्बे व लोगों के खेत अपने साथ बहाकर ले गया है। पिछले कल से ही चच्योट गांव मे बिजली गुल है।

यह भी पढे़ : मल्टी टास्क वर्करों की शिक्षा खंड पालमपुर में बैठक हुई संपन्न

स्थानीय लोगों ने मोबाइल के माध्यम से आसपास के लोगों को बादल फटने की सूचना दी ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे व बादल फटने के अन्य जगहों से भी सूचनाएं प्राप्त हो रही है शाला पंचायत के चौड़ी नाला बाखडोग में भी दो जगह बादल फटने के वीडियो वहां के स्थानीय लोगों ने शेयर किए है। इसके साथ ही गणई चौक के पास बने चेकडैम में बादल फटने के बाद का दृश्य भी डरावने बाला था क्योंकि वँहा पर चौलचौक व चच्योट इलाके के दो नालों का संगम होता है एक नाले से बारिश का पानी था तो वहीं चच्योट में बादल फटने के बाद खरखन खड़ में मिट्टीनुमा काला पानी आने बाद यहां के लोगों ने मोबाइल पर सम्पर्क साधा तो मालूम हुआ कि चच्योट के छमेतर नाले में बादल फट्टा है जिस कारण खड़ का पानी काला आ रहा था।

बादल फटने की घटना को लेकर जब कार्यकारी एसडीएम गोहर मित्र देव से संपर्क साधा तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल में चच्योट के छमेतर नाले में बादल फटने की सूचना मिली थी घटना को लेकर पटवारी चच्योट को मौके पर भेज दिया है किसी के जानमाल के नुकसान की कोई भी सूचना नहीं है। मित्र देव ने बताया कि अभी तीन दिनों तक मौसम के खराब रहने की सूचना मिली है सभी लोग नदी नालों में जाने से बचे व घरों में सुरक्षित रहें।

संवददाता: संजीव कुमार