देश की सेना पर राजनीति कर रहे सीएम : राजेंद्र शर्मा

विनय महाजन। नूरपुर

केंद्र व हिमाचल में बैठी बीजेपी सरकार जिस तरह महंगाई के शतकों की झड़ी लगा रही है, जनता भी उसका जवाब मोदी सरकार को अपने मतों से विकेट उखाड़ कर ही देगी। उक्त शब्द हिमाचल कांग्रेस सचिव राजेंद्र शर्मा ने कहे।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के साथ-साथ केंद्र सरकार का महंगाई रोकने पर कोई विचार नहीं है व जिस तरह महंगाई से आम जनता पिस रही है, उसका जबाव हिमाचल में आने वाले उपचुनाव में जनता अपने मतों से बीजेपी सरकार को देगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में खाने पीने से लेकर घर बनाने के सभी सामानों की कीमतें आसमान छू रही हैं व हिमाचल उपचुनाव में किस मुंह से लोगों से वोट मांगा जा रहा है।

राजेंद्र शर्मा ने कहा कि हिमाचल के सीएम ही देश की सेना पर राजनीति कर रहे हैं, जो कि अशोभनीय है व सेना हमारे देश का गौरव है, जिस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई के मुद्दे को छोड़कर लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सेना के जवानों पर राजनीति करना बंद करें व सेना पर राजनीति की बजाय अपनी उपलब्धियां लोगों को बताएं और यह भी बताएं कि महंगाई व बेरोजगारी पर सरकार क्या कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में बेरोजगारी खत्म हो गई है, जो बाहरी राज्यों के लोगों को सरकार नौकरियां बांट रही है।