सीएम जयराम ने मंडी बस हादसे में घायलों का जाना कुशलक्षेम,

उमेश भारद्वाज। मंडी
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार शाम को जोनल अस्पताल मंडी पहुंच कर पंडोह बस हादसे के घायलों का कुशल क्षेम जाना। सीएम जयराम ठाकुर ने अस्पताल में उपचाराधीन घायलों से मिल कर उनकी सेहत के बारे में पूछा और साथ में मौजूद जोनल अस्पताल के डाक्टरों को अच्छे से अच्छे इलाज के निर्देश दिए।
उन्होंने हादसे में बस चालक की मृत्यु पर दुख जताया और उनके परिवार को सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता का भरोसा दिया। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने अवगत कराया कि जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों और घायलों को फौरी राहत के तौर पर 2.50 लाख रुपये से ज्यादा सहायता राशि प्रदान कर दी है।
बता दें कि इस हादसे में बस चालक की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि बस में सवार अन्य 39 लोग घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है। गंभीर घायल 8 लोग मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचाराधीन हैं।
इस दौरान विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, एपीएमसी अध्यक्ष दिलीप नगर निगम मंडी की महापौर दिपाली जसवाल, उप महापौर वीरेंद्र भट्ट और पार्षद, उपायुक्त अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ डी. एस. वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश शर्मा सहित अन्य लोग साथ रहे।