बसंत पंचमी पर सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

आज देश भर में बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन विद्या वाणी और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा  होती है।  मां सरस्वती को पीला और सफेद रंग प्रिय है। इसलिए बसंत पंचमी के त्योहार पर लोग पीले वस्त्र पहनते हैं और पीले रंग के फूलों से मां सरस्वती की पूजा करते हैं। माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है।

मान्यताओं के अनुसार ज्ञान की देवी मां सरस्वती शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ही ब्रह्माजी के मुख से प्रकट हुई थीं। इसलिए बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन पूरे विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा करने से वो प्रसन्न होती हैं और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं।