बद्दी परिवार मिलन कार्यक्रम में पहुंचे CM जयराम ठाकुर

नालागढ़ः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सराज विधानसभा क्षेत्र वासियों द्वारा रखे गए बद्दी में परिवार मिलन कार्यक्रम में पहुंचे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज सराज वासियों से मिलने के लिए बद्दी आए और उनके साथ समय बिताने का मौका मिला।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज के साथ पूरे हिमाचल में विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि जब पहली बार विधायक बना था तो विधानसभा की सिर्फ़ 16 पंचायतों में सड़कें थी और आज 78 पंचायतों में सड़कें पहुंच चुकी है और विकास तेज़ी से बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः पिकअप पर पलटा कंटेनर, 1 की मौत, 4 घायल

उन्होंने सराज वासियों को कहा कि वह पहले विधायक हैं एरिया से जो लगातार पांच बार के विधायक है और यह क्रम जारी रखना चाहते है जिसके लिए आप सभी के साथ की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि जो ज़िम्मेदारी मिली थी उससे हिमाचल को क़रीबन से जानने का मौक़ा मिला और विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी।

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने हिमाचल में इंडस्ट्री पैकेज दिया था जिसके बाद वर्तमान के कार्यकाल में इंडस्ट्री निवेश में सबसे बड़ी छलांग लगाई है और लाखों की संख्या में लोगों को रोज़गार मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल में कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट देकर विकास की गति व डब्ल इंजन सरकार के विकास का उदाहरण दे दिया है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।