कांगड़ा में 72वीं जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता फेस वन नॉर्थ जोन का समापन

In the basketball competition, the chief guest honored the winning teams with trophies and medals
बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मुख्यातिथि ने विजेता टीमों को ट्रॉफी व मैडल देकर किया सम्मानित

कांगड़ा : कांगड़ा में चल रही चार दिवसीय 72वीं जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता फेस वन नॉर्थ जोन का समापन आज शाम हुआ। 72वीं जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता फेस वन नॉर्थ जोन के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीडीसी कांगड़ा प्रभात जोशी पहुंचे। मुनीष शर्मा व अन्य पदाधिकारियों द्वारा उन्हें शाल, टोपी पहना व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया व विजेता रही टीमों को ट्रॉफी व मैडल देकर सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता में हरियाणा की युवतियों की टीम पहले स्थान पर रही। चंडीगढ़ की युवतियों की बास्केटबॉल टीम दूसरे स्थान पर रही व पंजाब की युवतियों की टीम तीसरे स्थान पर रही। वहीं युवकों में पहले स्थान पर पंजाब की टीम रही। दूसरे स्थान पर चंडीगढ़ की टीम रही व दिल्ली की टीम तीसरे स्थान पर रही।

यह भी पढ़ें : पिकअप पर पलटा कंटेनर, 1 की मौत, 4 घायल

इस दौरान समापन अवसर पर बीडीओ कांगड़ा प्रभात जोशी सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष मुनीष शर्मा, दीपक साहनी, जिला परिषद चेयरमैन, भाजपा कांगड़ा महिला मोर्चा अध्यक्षा रेखा चौधरी, नगर परिषद पूर्व प्रधान अशोक शर्मा, पार्षद प्रेम सागर, हरीश कुमार हैप्पी, पवन कुमार, राजीव कालरा, सेक्टरी हिमाचल प्रदेश अजय सूद, टेक्निकल कमेटी चेयरमैन केआर गर्ग, सेक्ट्री मंडी अशोक शर्मा, नेशनल प्लेयर भावना छुनकी देवी, अमिता सैनी समेत सारे सीनियर वर्ग के खिलाड़ी व इंटरनेशनल खिलाड़ी भी इस दौरान मौजूद रहे।

हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने इसी बीच मैच के दौरान मंच पर अपना जन्मदिवस भी मनाया। मुनीष शर्मा का जन्मदिवस अगले दिन है मगर खिलाड़ियों की खुशी के चलते उन्होंने अपना जन्मदिवस आज ही मना डाला।

संवाददाता : अंकित वालिया

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।