सीएम जयराम के नेतृत्व और शांता-धूमल के अनुभवों से आगे बढ़ेगा प्रदेश : सुरेश कश्यप

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला
धर्मशाला में आयोजित दो दिवसीय भाजपा की कार्यसमिति में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का स्वागत करते हुए गत वर्ष की पार्टी द्वारा की गई गतिविधियों का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि इस कार्यसमिति के पश्चात भाजपा ग्रामसभा से विधानसभा की पूर्णता के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सशक्त नेतृत्व और पानी वाले पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और सड़क वाले पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल के अनुभवों के आधार से पार्टी को अपने तय लक्ष्यों को प्राप्त करने की ओर बढ़ाएंगे। अपने संबोधन में सुरेश कश्यप ने बताया कि यह उनकी अध्यक्षता में पहली एक्चुअल प्रदेश कार्यसमिति है।

इससे पूर्व अक्तूबर माह में 15 एवं 16 मार्च को पांवटा साहिब में एक्चुअल ऐतिहासिक कार्य समिति संपन्न हुई थी।सुरेश ने बताया कि हिमाचल भाजपा के लिए यह सौभाग्य की बात है कि पिछले 30 दिनों में नड्डा का हिमाचल प्रदेश में यह दूसरा दौरा है इससे पूर्व नड्डा जी हिमाचल प्रदेश के पूर्णराजत्त्व के स्वर्ण जयंती समारोह पर शिमला आए थे। उन्होंने बताया कि पूर्व में नड्डा जी ने प्रदेश के 6 जिला स्तरीय कार्यालयों का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। सुरेश ने बताया कि कोविड-19 के संकट काल मे प्रधानमंत्री मोदी जी ने उचित नेतृत्व देकर इस महामारी पर नियंत्रित करने के लिए सकारात्मक कदम उठाए परिणामस्वरूप आज भारत विश्व का पहला देश है, जहां कोरोना वारियर्स का टीकाकरण प्रारंभ किया जा चुका है। जहां एभी विश्वस के विकसित देश भारत की तुलना में पिछड़ा हुआ है। सुरेश ने बताया कि यही नहीं इस कोरोना काल में आपदा को अवसर में बदलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लोगों को संकट काल मे मदद देकर योग्य अभिवावक बनने का कार्य किया।

कोरोना काल में सराहनीय रहा हिमाचल भाजपा का काम

जहां मोदी जी इस कोरोना काल में ततपरता से सेवा भाव से कार्य कर रहे थे वहीं हिमाचल भाजपा ने भी सेवा कार्यों को आगे बढ़ते हुए पूरे प्रदेश में 5,16,500 खाने के पैकेट, 1,13,974 परिवारों को सूखा राशन, 22,97,695 फेस कवर, पीएम केयर फंड में 1,92,16,801 तथा सीएम रिलीफ फंड में 8,49,86,998 राहत राशि देकर इन्ही सेवा कार्यों को मंडल स्तर तक की ई-बुक में संकलन किया है।साथी इसी समय प्रदेश से लेकर, जि़ला और मण्डल स्तर तक वर्चुअल बैठकों का आयोजन किया जिसमें प्रदेश स्तर से लेकर पन्ना प्रमुख तक संवाद स्थापित किया गया। जिसमें भाजपा ने इस कार्य समिति से पहले तक लगभग 9500 बैठकें की थी। सुरेश ने बताया कि हिमाचल देश में पहला ऐसा राज्य बना जिसने ई विस्तारक योजना के माध्यम से अढ़ाई लाख कार्यकत्र्ताओं का सत्यापन कर डाटा डिजिटलाइजेशन का कार्य किया गया।

चुनावों में जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम

उन्होंने बताया कि भाजपा आने वाले 20 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक संसदीय क्षेत्र एवं मंडल स्तर के प्रशिक्षण वर्ग करने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि गत छह वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने आम जनमानस की भावना अनुरूप उपलब्धियों भरे निर्णय किए हैं, जिनका लाभ प्रदेश के लोगों को भी मिल रहा है। कश्मीर से 370 एवं 35-ए हटाकर केंद्र सरकार ने हमारा वर्षों पुराना सपना पूरा किया वहीं आज राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है।अटल टनल का निर्माण प्रदेश को सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि, किसान बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड एवं शॉल टेस्टिंग,  मदर एंड केयर हॉस्पिटल, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज एवं ट्रामा सेंटर एवम गत तीन वर्षों से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार ने भी प्रदेश में उपलब्धियों भरे कालखंड का निर्माण हर वर्ग के लिए नीति निर्माण करके किया है। सुरेश ने बताया कि हाल ही में संम्पन हुए पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में प्रदेश के लोगों ने जयराम सरकार की नीतियों पर मोहर लगाकर 75 फीसदी से अधिक सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को जीताने का कार्य किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले 4 नगर निगम, 6 नगर पंचायत और फतेहपुर उप चुनाव में कार्यकत्र्ताओं की मेहनत से जीत दर्ज करेंगे।