सीयू देहरा के लिए जमीन हुई ट्रासफर जल्द शुरू होगा निर्माण : रविंदर रवि

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। देहरा

केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के वर्षों से लंबित निर्माण कार्य की अब शुरू होने की उम्मीद जग गई है। इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए देहरा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री रविंदर रवि ने बताया कि सीयू देहरा की जमीन अब रजिस्ट्रार केंद्रीय विश्वविद्यालय के नाम हो गई है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय वन एवम पर्यावरण मंत्रालय ने अब इस बारे में अनुमति दे दी है तथा इस मामले में सबसे बड़ी अड़चन को दूर करते हुए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने यूजर एजेंसी के नाम पर उच्च शिक्षा निदेशक की जगह रजिस्ट्रार सीयू का नाम दर्ज कर दिया है।

  • रविंदर रवि ने केंद्र सरकार , वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर व प्रदेश सरकार का जताया आभार

रवि ने कहा कि अब देहरा केम्पस की सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई है। देहरा में कुल 81.79 हेक्टयर जमीन अब सीयू के नाम हो गई है तथा वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से केंद्र सरकार पहले ही 512 करोड़ रुपये केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए मंजूर कर चुकी है। रवि ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा पूर्व की धूमल सरकार व केंद्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों का नतीजा है। उन्होंने सीयू देहरा के लिए जमीन व वजट उपलब्ध करबाने के लिए भारत सरकार, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, तथा प्रदेश सरकार का क्षेत्र की जनता की तरफ से धन्यबाद किया तथा देहरा की जनता को बधाई दी।