सीएम सुक्खू हिमाचल की जनता के दिलों के बने सरताजः डॉ. गुलशन कुमार

CM Sukhu became the king of the hearts of the people of Himachal: Dr. Gulshan Kumar

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां

जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी महामंत्री डॉ. गुलशन कुमार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कांग्रेस सरकार बनने के बाद विधानसभा सदन में पेश ऑर्थम बजट को सभी वर्गों के लिए सराहनीय करार दिया है। कांग्रेस पार्टी की व्यवस्था परिवर्तन का पहला बजट हर वर्ग को ध्यान रख कर बनाया गया है, जिसमे युवा वर्ग, महिला, किसान, मजदूर, मत्स्य व शिक्षा एवं स्वस्थ से जुड़े हर वर्ग को राहत देने बाला बजट पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी घोषित कर जिले के लोगों का दिल जीत लिया है।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में पर्यटन की अपार संभावनाएं होने के बाबजूद इसका दोहन नहीं हो पाया, लेकिन जमीन से जुड़े मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसकी पहचान कर बजट में प्रावधान किया है। इससे जिला में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ जिला के हजारों युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर के शराब ठेकों की अरबों में हुई नीलामी

बजट में मछली पालन के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी देने के प्रावधान से युवाओं में मछली उत्पादन में भी रुचि बढ़ेगी और इससे बेरोजगार युवाओं को आर्थिकी सुधारने के साथ सरकार को भी राजस्व हासिल होगा। उन्होंने कहा कि बजट में पंचायती राज संस्थाओं सहित मनरेगा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर व अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर एक बड़ी राहत प्रदान की है।

डॉ. गुलशन कुमार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को गरीबों सहित सभी वर्गों का मसीहा करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामान्य परिवार से होने के कारण एक गरीब और सामान्य लोगों की समस्याओं को पूरी तरह जानते हैं। उन्होंने कहा कि जनहित के बजट पेश कर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल की जनता के दिलों के सरताज बन गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सराहनीय बजट पेश कर विपक्ष के भी मुंह बंद कर दिए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा सूरियां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।