सीएम सुक्खू ने पूर्व की जयराम सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप

कांग्रेस सरकार युवाओं के साथ हो रहे धोखे को नहीं करेगी बर्दास्त

CM Sukhu made these serious allegations against the former Jairam government
पुर्व की भाजपा सरकार के सरंक्षण में हिमाचल में पनपा पेपर लीक माफिया

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की महिला कर्मचारी की JOA IT पेपर लीक में गिरफ्तारी के बाद सरकार ने चयन आयोग सस्पेंड कर दिया है और भर्तियों पर भी रोक लगा दी है। मुख्य्मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार सत्ता में व्यवस्था परिवर्तन के लिए आई है। नौकरियों में पिछले पांच वर्षों में व्याप्त भ्रष्टाचार हुआ है जिसे जड़ से खत्म करने की कांग्रेस सरकार की प्रतिबद्धता हैं। पूर्व की भाजपा सरकार में हिमाचल प्रदेश में पेपर लीक माफिया पनपा है और कहीं ना कहीं भाजपा सरकार इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है और आने वाले समय में पेपर लीक माफिया को लेकर बड़े खुलासे भी होने वाले हैं।

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछले 5 साल में गलत तरीके से सरकारी भर्तियां हुई है और सरकार की संलिप्ता भी इसमें हो सकती है। पुलिस पेपर लीक मामला पूर्व सरकार के समय का एक बड़ा उदाहरण है जिसको लेकर भी सरकार जांच कर रही है लेकिन पूर्व की भाजपा सरकार ने इसको लेकर भी गंभीरता नहीं दिखाई। JOA IT पेपर लीक मामले मामले को लेकर फिलहाल एसआईटी जांच कर रही है सरकार ने सभी भर्तियों को पोस्टपोन किया है और अगले 60 दिन के बाद फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः धार्मिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरम्भ

क्योंकि आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं ऐसे में भर्तियों को जारी नहीं रखा जा सकता।सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भर्ती के लिए मैकेनिज्म तैयार कर रही है ताकि नौकरियों में पारदर्शिता आए और वर्षों से मेहनत कर रहे लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ कोई धोखा ना हो। मुख्यमंत्री ने साफ दावा किया कि हिमाचल में जीरो टोलरेंस करप्शन फ्री सरकार देना कांग्रेस का वादा है और इसी दिशा में सरकार आगे भी बढ़ रही है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।