रक्षा बंधन पर सीएम सुक्खू करें नारी सम्मान योजना का शुभारंभ: परमजीत मनकोटिया

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

लोगों को गुमराह करके सरकार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी को अपने वादे एवं गारटियां पूरी करनी चाहिए। खासतौर पर महिला वर्ग की ओर ध्यान देना चाहिए। प्रदेश भाजपा प्रचार प्रसार प्रमुख परमजीत मनकोटिया ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि नारी सशक्तीकरण की बात करने से कुछ नहीं होगा, धरातल पर भी काम करना होगा। अभी रक्षा बंधन पर्व आ रहा है।

इस पावन अवसर पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को चाहिए कि वह प्रदेश की महिलाओं को सम्मान देते हुए अपने वायदे के अनुसार रक्षा बंधन के दिन महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये देने की बात करने वाली नारी सम्मान योजना का शुभारंभ करें। इसी दिन से सरकार हर माह महिलाओं को 1500 रुपये दें। अगर कांग्रेस सरकार नारी सम्मान योजना शुरू कर देती है तो हमें भी लगेगा कि सीएम सुखविदंर सिंह सुक्खू प्रदेश की महिलाओं और बहनों की उत्थान को लेकर कितने सजग हैं।

यह भी पढ़ेंः SPU मंडी: दूसरे शैक्षणिक सत्र के लिए पीजी की काउंसलिंग, शेड्यूल जारी

इस शुभ दिन पर अगर यह योजना शुरू कर दी जाती है कि प्रदेश की महिलाओं के लिए इससे बड़ा तोहफा कोई नहीं होगा। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में और हर मंच पर यह बात कही थी कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है कि प्रदेश की बहनों और माताओं को हर माह 1500 रुपये दिए जाएंगे। यह घोषणा कांग्रेस की 10 गारंटियों में प्रमुखता से थी। अब सरकार बने आठ माह से अधिक समय हो गया है, लेकिन प्रदेश की बहनें आज दिन तक 1500 रुपये का इंतजार कर रही हैं, ताकि वह अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकें।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें