नालागढ़ में बारिश ने मचाया कहर, 300 मीटर सडक़ के साथ नीचे खिसकी पहाड़ी

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़

शनिवार सुबह हुई जोरदार बारिश के कारण नालागढ़-रामशहर-कुनिहार ओर शिमला मार्ग कुम्माहट्टी के समीप 300 मीटर सडक़ के साथ पहाड़ी का एक हिस्सा नीचे धस गया। लैंडस्लाईड होने के चलते पहाड़ी का मलबा चिकनी नदी मेें एकत्रित हो गया और पानी का बहाव रूक गया है। लगातार पानी आने से नदी ने चौक डैम का रूप धारण कर लिया। पहाड़ दरकने से क्षेत्र के तहत आने वाली करीब दो दर्जन पंचायतों का संपर्क नालागढ़ से कट गया है।

किसान ओर बागवान अपनी नगदी फसलें लेकर नालागढ़ अनाज मंडी तक नहीं पंहुच पाएं। इसके चलते अगर कोई भी आपातकालीन स्थिति पैदा होती है तो लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जिस प्रकार से पहाड़ी का मलबा नीचे नदी मेें जा रहा है अगले तीन चार दिन तक लोगों को राहत मिलने की उम्मीद कम ही है।

लोनिवि के सहायक अभियंता राज कुमार ने बताया कि जोरदार बारिश होने से सड़क का 300 मीटर हिस्सा पहाड़ी के साथ नदी मेें चला गया है। वर्तमान मेें भी मौके पर मिट्टी नीचे दरक रही है। ऐसे हालात मेें रास्ता निकालना मुशिकल है। उन्होंने बताया कि मार्ग को ठीक करने के लिये मौसम के साफ होने का इंतजार किया जा रहा है। अगर कल तक मौसम साफ रहता है तो विभाग पोपलेन मशीन से रास्ते को खोलने का प्रयास करेगा।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें