हिमाचल : रीता ठाकुर के समक्ष महाविद्यालय के छात्रों ने रखी समस्याएं

अरुण पठानिया। देहरी

 

वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में सेवा और समपर्ण अभियान के तहत सेवा ही संगठन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर संजय सिंह पठानिया ने की । जिसमें पूर्व बीडीसी वाइस चेयरपर्सन एवम संगठनात्मक जिला नूरपुर भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रीता ठाकुर बताैर मुख्यतिथि रूप में शिरकत की और महाविद्यालय के छात्रों की समस्याओं को सुना । जिसमें महाविद्यालय की छात्रों ने वर्तमान में चल रही समस्याओं के बारे में मुख्यतिथि के समक्ष रखा ।

जिसमें प्रमुख समस्याएं महाविद्यालय के परिसर में शौचालय की समस्या , एनवायरमेंट साइंस का प्रोफेसर न होने महाविद्यालय के छात्रों की पढ़ाई बंधित हो रही हैं l इसके साथ साथ गणित और इतिहास , कर्मस , का एक-एक ही प्रोफेसर हैं जिस से सम्पूर्ण छात्राओ की पढ़ाई न होने से उनका भविष्य अंधेरे में हैं l एक तरफ कोरोना के कारण विद्यार्थियों का काफी समय व्यर्थ हो चुका है और ऊपर से महाविद्यालय में कुछ प्रोफेसर के पद रिक्त होने से शिक्षा सम्बधी काफी परेशानी हो रही हैं ।

छात्राओं की समस्याओं पर मध्य नजर रखते हुए रीता ठाकुर ने आश्वासन दिलवाया है, बहुत जल्द आपकी समस्या मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष रखी जाएगी ।

इस मौके पर प्रो वजिन्दर भूषण, प्रोo राकेश गर्ग, रेणु वाला, कंचन वाला, बंटी भड़वाल, रजनीश ठाकुर, विकास, अंकित शर्मा आदि उपस्थित रहे l