कंपनी के माध्यम से कॉलेज में ग्रेजुएट एड-ऑन कार्यक्रम का किया शुभारंभ

एमसी शर्मा। नादौन

सिद्धार्थ उत्कृष्ट राजकीय महाविद्यालय नादौन में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा टेक्नोपैक कंपनी के माध्यम से ग्रेजुएट एड -ऑन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार गौतम ने की। इस कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में मर्चेंडाइजर कोर्स में लगभग 65 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के द्वारा पंजीकृत किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर अश्वनी शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कौशल विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

यह भी देखें : शिमला में भारतीय मजदूर संघ का हल्ला बोल, सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप….

उन्होंने बताया कि इस कोर्स में पंजीकृत छात्रों को कोर्स पूरा करने के बाद रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार गौतम ने विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय स्तर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रविकांत ने पंजीकरण प्रक्रिया का संचालन किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की जिला को-आर्डिनेटर मीनाक्षी तथा टेक्नोपैक कंपनी की ट्रेनर शबनम भी उपस्थित रहीं।