10 महीने पहले कालेजों में लटके ताले खुल गए, कैंपस में लौटी रौनक

राजधानी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कालेज में चहल-पहल

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

कोविड-19 और लॉकडाउन की वजह से बीते 10 महीने से बंद पड़े कालेज आज से खुल गए हैं। सोमवार को हालांकि छात्रों की संख्या काफी कम रही, लेकिन आने वाले दिनों में कक्षाएं लगातार चल सकती हैं। प्रवेश द्वार पर छात्रों की स्क्रीनिंग की गई और उसके बाद ही कैंपस में आने की अनुमति दी गई। राजधानी शिमला के कालेजों समेत प्रदेश के अन्य कालेजों में दस महीने बाद छात्रों की चहल-कदमी देखी गई। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कालेज संजौली में छात्रों के आने से यहां रौनक लौटी। बताया गया कि छात्रों को कालेज आने के लिए अनिवार्य शर्त नहीं रखी गई है।

ऐसे में अब आने वाले दिनों में उच्च शिक्षा विभाग नए सिरे से गाइडलाइन भी जारी करेगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला मंडी की सरकाघाट उप-मंडल में सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में भी सोमवार को रौनक देखी गई।