स्पेल बी प्रतिस्पर्धा में विजेता रहे कॉमेंसियन

उज्ज्वल हिमाचल। देहरी

देश के अलग-अलग स्कूलों में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा हब् ऑफ़ लर्निंग की गतिविधियां करवाई जा रही हैं l जिसका उद्देश्य स्कूलों में एकेडमिक कोलैबोरेशन, रिर्सोस शेरिंग, प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट ऑफ़ टीचर्स एंड स्टाफ़ है। हब ऑफ़ लर्निंग के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश राज्य के जिला कांगड़ा के अंतर्गत राजा का तालाब के डी-मोंट्रियल स्कूल में 29/11/2023 को स्पेल बी प्रतिस्पर्धा करवाई गई। जिसमें प्रतियोगियों से अंग्रेजी शब्दों की वर्तनी पूछी गई l

यह भी पढ़ेंः एड्स पीड़ित बच्चों के लिए बजट में आएगी नई योजनाः मुख्यमंत्री

इसमें कुल आठ स्कूलों ने भाग लिया। कॉमेट मेन्सा स्कूल के तीन विद्यार्थियों ने भाग लिया l जिसमें खुशबू , छवि चौधरी, सानवी राणा ने पहला स्थान एवं अंग्रेजी में हस्त लिपि प्रतिस्पर्धा में मनप्रीत कौर, लक्ष्यवीर, रूद्र धीमान ने तीसरा स्थान लेकर सर्टिफिकेट्स व ओवरऑल ट्रॉफी के विजेता रहकर अध्यापकों और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
स्कूल वापसी पर प्रबंधक निदेशक वासु सोनी, कार्यकारी निदेशक मृदुल सोनी और स्कूल प्रधानाचार्या ज्योति महाजन ने छात्रों का स्वागत किया और विजेता रहे विद्यार्थियों को मुबारकबाद देते हुए भविष्य की उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दीl

ब्यूरो रिपोर्ट देहरी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें