रेनबो के छात्रों का चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में बेहतरीन प्रदर्शन

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता NIT हमीरपुर के लिए चयनित

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के छात्रों ने 31वीं जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में अपनी वैज्ञानिक कुशलता को दर्शाते हुए स्कूल व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया। उक्त प्रतियोगिता 21 नवंबर से 23 नवम्बर 2023 तक  सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के लगभग 680 प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी वैज्ञानिक सोच को दर्शाते हुए बढ़- चढ़कर भाग लिया।

जिनमें सीनियर क्विज प्रतियोगिता में सत्यम व अच्युत ने प्रथम स्थान  हासिल कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।सीनियर सेकैंडरी मैथ्स ओलम्पियाड  में तुषार ने प्रथम स्थान  प्राप्त कर स्कूल के नाम को गौरवान्वित किया ‌।इन्नोवेटिव साइंस मॉडल में निपुण और  केतव सोढ़ी  ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।साइंटिफिक स्किट में हर्षद ,मेघा, सुहानी ,अभिनव, मयंक एवं मानवी ने द्वितीय स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।जूनियर साइंस प्रोजेक्ट रिपोर्ट में अद्वैता और स्वास्तिका  राज्य स्तर पर चयनित हुए।

यह भी पढ़ेंः स्पेल बी प्रतिस्पर्धा में विजेता रहे कॉमेंसियन

विज्ञान के इस कड़े मुकाबले के बीच , मैथ्स ओलंपियाड,इन्नोवेटिव साइंस मॉडल,सीनियर क्विज की टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु एनआईटी हमीरपुर प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं। अब यह छात्र आने वाली प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने इन भावी वैज्ञानिकों को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी और कहा कि आधुनिक युग विज्ञान का युग है इसलिए बच्चों को वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने विज्ञान विभाग प्रमुख मुनीष शर्मा , तरूण मेहता व रामेश्वर महाजन और साइंस विभाग, गणित विभाग के अन्य  शिक्षकों को भी बच्चों की इस उपलब्धि पर बधाई दी ।साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस प्रतियोगिता में और अधिक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बच्चों को शुभकामनाएं दीं।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें