भांग की खेती को लेकर बाहरी राज्यों व विदेशों का दौरा करेगी कमेटीः नेगी

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश में भांग की खेती को लेकर सरकार प्रयासरत है और इस संबंध में बाहरी राज्यों, विभिन्न विश्वविद्यालय और विदेशों का भी दौरा कर हर संभव परिस्थितियां जांची जाएगी। भांग की खेती को लेकर गठित समिति के अध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर इस संबंध में राय ली जा रही है और समिति द्वारा प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों जैसे उत्तराखंड और मध्य प्रदेश का दौरा भी किया जा चुका है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः युवा स्वयंसेवी बनने का सुनहरा अवसर, 7 जुलाई तक करें आवेदन

वहीं, आने वाले समय में इस विषय पर अधिक जानकारी और विचार विमर्श के लिए विदेशों का भी दौरा किया जाना है उन्होंने बताया कि प्रदेश में भांग की खेती को लीगल करने और इसके औषधीय व औद्योगिक इस्तेमाल को लेकर हर पहलू पर सलाह और जानकारियों को एकत्र कर अध्ययन किया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।