हिमाचलः युवा स्वयंसेवी बनने का सुनहरा अवसर, 7 जुलाई तक करें आवेदन

Himachal: Golden opportunity to become a youth volunteer, apply till July 7
हिमाचलः युवा स्वयंसेवी बनने का सुनहरा अवसर, 7 जुलाई तक करें आवेदन

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला 
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा मनमोहन कुमार ने बताया कि जिले में ग्रामीण स्तर पर स्थापित युवा मंडलों/संस्थाओं के कार्य को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 16 युवा स्वयंसेवी के पद भरे जाने हैं।

उन्होंने बताया कि खंड स्तर पर युवा विकास गतिविधियों तथा विभागीय कार्यक्रमों के संचालन हेतु वर्ष 2023-25 की अवधि के लिए यह पद भरे जाएंगे। जिसके लिए चयनित युवाओं को तीन हजार रूपये से छः हजार रूपये मासिक मानदेय दिया जाएगा।

यह रहेगी पात्रता
उन्होंने बताया कि युवा स्वयंसेवी के लिए 18 से 29 वर्ष आयुवर्ग के युवा आवेदन कर सकते हैं। खंड स्तर पर यूथ वॉलंटियर के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं तथा जिला मुख्यालय में युवा स्वयंसेवी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक होने के साथ कंप्यूटर में दक्षता अनिवार्य है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः एचआरटीसी की ओर से सात रूटों पर 15 फीसदी कम हुआ किराया

ऐसे करें आवेदन
मनमोहन कुमार ने बताया कि उक्त पदों के लिए जिला कांगड़ा के युवा आवेदन प्रोफार्मा भर कर इसे 7 जुलाई 2023 से पहले जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाना अथवा डाक के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया इच्छुक युवा उपायुक्त कांगड़ा की वेबसाईट http://hpkangra.nic.in/notices/recruitments के माध्यम से आवेदन प्रोफार्मा प्राप्त कर सकते हैं। अतिरिक्त जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892-222317 या 94183-08292 अथवा ई-मेल dsokangra@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।