हिमाचलः एचआरटीसी की ओर से सात रूटों पर 15 फीसदी कम हुआ किराया

Himachal: HRTC reduced fare by 15 percent on seven routes
हिमाचलः एचआरटीसी की ओर से सात रूटों पर 15 फीसदी कम हुआ किराया

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला (HRTC Dharmshala) मंडल की ओर से एसी बसों में बाहरी राज्यों सहित दूरदराज के जिलों में अब एसी बसों में सुहाना सफर साधारण किराए में ही कर पाएंगे। एचआरटीसी की ओर से आम लोगों की सुविधा के लिए सात रूटों पर किराया 15 फीसदी कम किया है हालांकि साधारण किराए के साथ पांच फीसदी जीएसटी भी अदा करना होगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः Dr. RPGMC में डॉक्टर्स को प्रशिक्षित करने के लिए कौशल केंद्र का हुआ शुभारंभ


अब एसी बस में सफर करने वालों को जोगिंद्रनगर-दिल्ली वाया मंडी का छह बजे पुराना किराया 1050 रू से अब 857रु , जोगिंद्रनगर-लुधियाना 573 रू से 496रू में, भड़ोल-बैजनाथ-दिल्ली 1064रू से 861रू, धर्मशाला-दिल्ली वाया योल 53 मील 960रू से 784रू, चंबा-दिल्ली वाया पठानकोट 1177रू से 965रू, चंबा-चंडीगढ़ वाया बद्दी 763रू से 669रू और चंबा-शिमला वाया चंडीगढ़ 1054रू से 906रू कर दिया गया है।

ऐसे में अब लोग कांगड़ा से दिल्ली 722 रू व कांगड़ा से चंडीगढ़ 436 रू में पहुंच पाएंगे। डीएम एचआरटीसी पंकज चड्डा ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए किराए को कम किया गया है, इससे कैपेसिटी के मुताबिक भी सवारियां आ पाएंगी।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।