पारस स्कूल में हुआ वन महोत्सव व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

पारस पब्लिक स्कूल भवारना में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन चारों सदन के बीच किया गया। अपने विद्यालय के प्रधानाचार्या नीलम राणा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली से दसवीं तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लाल सदन प्रथम, नीला सदन द्वितीय और हरा सदन तृतीय स्थान पर रहा। इसके साथ ही विद्यालय में वन महोत्सव भी मनाया गया। वन महोत्सव में भी चारो सदनों के बच्चों ने भाग लिया।

बच्चे अपने घर से विभिन्न प्रकार के पौधे लेकर आए थे। उन्होंने विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम राणा व अध्यापक-अध्यापिकाओं के साथ पौधारोपण किया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी को हरा-भरा रखने के लिए प्रत्येक मनुष्य को वर्ष में कम से कम दो पेड़ अवश्य लगाने चाहिए, तभी हमारी धरती प्रदूषण मुक्त होगी और हम अधिक से अधिक पौधारोपण करके इस धरती को ग्लोबल वार्मिंग से बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः Dr. RPGMC में डॉक्टर्स को प्रशिक्षित करने के लिए कौशल केंद्र का हुआ शुभारंभ

इसके साथ ही प्रधानाचार्या ने सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों को बधाई दी और बच्चों कोइस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।