हिमाचलः पारस पब्लिक स्कूल में हुआ एकल गान व समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन

Himachal: Solo song and group song competition organized in Paras Public School
हिमाचलः पारस पब्लिक स्कूल में हुआ एकल गान व समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
पारस पब्लिक स्कूल भवारना (Paras Public School Bhawarna) में चारों सदनों के कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में एकल गान और समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग के एकल गान में पीले सदन की समृद्धि प्रथम, हरे सदन का सार्थक द्वितीय और नीले सदन की श्रव्या तृतीय स्थान पर रहीं।

वहीं कनिष्ठ वर्ग की समूह गान प्रतियोगिता में पीला सदन प्रथम, हरा सदन द्वितीय और नीला सदन तृतीय स्थान पर रहा। वरिष्ठ वर्ग की एकल गान प्रतियोगिता में नीले सदन की अमृता प्रथम, हरे सदन की कृतिका डोगरा द्वितीय और लाल सदन की अक्षिता तृतीय स्थान पर रहीं।

वरिष्ठ वर्ग की समूह गान प्रतियोगिता में पीला सदन प्रथम, नीला सदन द्वितीय और लाल सदन तृतीय स्थान पर रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम राणा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि संगीत हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और हमें प्रत्येक गतिविधि में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

संवाददाताः गौरव कौंड़ल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।