हिमाचलः रसोई से गुम हो रहा टमाटर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में प्री-मानसून की बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, बारिश के कारण सब्जियों के दाम आसामान छूने लगे हैं। टमाटर तो रसोई की पहुंच से दूर हो गया है। एक सप्ताह पहले तक 30-40 रुपए प्रति किलो के भाव बिकने वाला टमाटर अब 80-100 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। अचानक टमाटर के दाम 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंचने से लोग परेशान हैं। इसके अलावा अन्य हरी सब्जियों के दाम में भी उछाल आ गया है।

शिमला सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने पहुंचे लोगों ने बताया कि टमाटर के दाम बढ़ने से टमाटर उनकी खरीद से बाहर पहुंच गया है अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं। वन्ही लोगों का ये भी कहना है कि के बढ़े हुए दामों का फायदा किसानों को कम जबकि आढ़तियों को ज्यादा मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल में 30 जून तक खराब रहेगा मौसम

वहीं दुकानदारों का कहना है कि भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से टमाटर आना बंद हुआ है, टमाटर की फसल भी बारिश के कारण बर्बाद हुई है। जिस कारण ये दाम बढ़े हैं। बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा तो दामों में वृद्धि जारी रहेगी। वन्ही इससे प्रदेश के टमाटर की खेती करने वाले किसानों को फायदा हो रहा है क्योंकि बाहर से टमाटर की सप्लाई बाधित हो रही है। भारी बारिश का सिलसिला जारी रहा दो ये दाम और बढ़ सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।