हिमाचल में 30 जून तक खराब रहेगा मौसम

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में 24 जून को मानसून ने दस्तक दे दी है। मॉनसून की एंट्री भारी तबाही के साथ हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें, तो 30 जून तक प्रदेश भर में बारिश की संभावना है। प्रदेश के सभी 12 जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है। अब तक सबसे कम बारिश जिला लाहौल स्पीति में दर्ज की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने सिरमौर, शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा और सोलन में बारिश की संभावना जाहिर की है, जबकि 1 जुलाई से 3 जुलाई तक प्रदेश में कम बारिश की संभावना है. इसके अलावा 4 जुलाई को पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होगा और प्रदेश भर में ज्यादा बारिश होगी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः चमेरा बांध में डूबे लोगों व गाड़ी का नहीं मिला कोई सुराग

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि अब तक जून महीने में 29 फीसदी तक ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। जून महीने में भी सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश सोलन और मंडी जिला में दर्ज की गई। जिला मंडी में करीब सामान्य से करीब 100 फीसदी ज्यादा बारिश हुई हैं।

डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मई महीने में भी बीते 19 सालों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।