हिमाचलः चमेरा बांध में डूबे लोगों व गाड़ी का नहीं मिला कोई सुराग

उज्जवल हिमाचल। चंबा

हाल ही में चंबा जिले के अंतर्गत पड़ने वाली भरमौर विधानसभा क्षेत्र के चमेरा तीन जलाशय में एक ऑल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के उपरांत चमेरा तीन के डैम में डूबी चुकी गाड़ी का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। हालंकि चमेरा तीन प्रबंधन के साथ भरमौर प्रशासन ने इस कार में बैठे कार के चालक को ढूंढने का भरसक प्रयास किया पर आज तक न तो उस गाड़ी का कोई पता चल पाया है और न ही गाड़ी को चला रहे चालक का कोई सुराग मिल पाया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः हिमोत्कर्ष जन कल्याण परिषद् के वार्षिक समारोह में मुख्यअतिथि होगें कृषि मंत्री

पर अब चमेरा तीन प्रबंधन और जिला प्रशासन के संयुक्त अभियान के चलते NDRF की टीम को लगा दिया गया है ताकि गाड़ी और गाड़ी के चालक का पता चल सके। बताते चले कि आज सुबह से ही NDRF की टीम चमेरा तीन बांध में पूरा सर्च ऑपरेशन चलाए हुए है पर रावी नदी में पानी का बहाव तेज होने के चलते सर्च अभियान कर रही NDRF की टीम को काफी कठनाई का सामना करना पड़ रहा है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।