हिमाचलः हिमोत्कर्ष जन कल्याण परिषद् के वार्षिक समारोह में मुख्यअतिथि होगें कृषि मंत्री

हिमाचलः जॉव ओरिएन्टेड ट्रेनिंग एंव प्लेसमेंट ड्राईव आईटीआई ऊना में 30 जून को होगा आयोजन

उज्जवल हिमाचल। बनीखेत
हिमोत्कर्ष जन कल्याण परिषद् के महासचिव जगदीप अरोड़ा ने कहा कि हिमोत्कर्ष परिषद जन कल्याण परिषद डलहौजी अपनी 25 वर्ष सिल्वर जुबली डलहौजी पब्लिक स्कूल में मनाने जा रहा है जिसमें कि कृषि मंत्री चंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे।

हिमोत्कर्ष जन कल्याण परिषद् ड़लहौजी का प्रतिनिधिमण्ड़ल जिसमें लक्षित सोनी कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदीप शर्मा संगठन सचिव, कमल किशोर शर्मा वित सचिव, निशा महाजन अपने अध्यक्ष सत्यपाल शर्मा की अगुवाई में कृषि मंत्री चन्द्र कुमार से लोक निर्माण विभाग के परिधि गृह ड़लहौजी में मिला ओैर उन्होने कृषि मंत्री से सितम्बर माह में होने वाले वार्षिक समारोह में मुख्यतिथि के रूप में पधारने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः जॉव ओरिएन्टेड ट्रेनिंग एंव प्लेसमेंट ड्राईव आईटीआई ऊना में 30 जून को होगा आयोजन


पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी उस समय कृषि मंत्री के साथ ही बैठी थी, उन्होनें भी हिमोत्कर्ष जन कल्याण परिषद् ड़लहौजी द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कृषि मंत्री से परिषद् के वार्षिक समारोह में मुख्यातिथि के रूप में पधारने हेतू प्रार्थना की, जिसे मंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

हिमोत्कर्ष जन कल्याण परिषद् डलहौजी में कृषि मंत्री चन्द्र कुमार, जिन्होनें अपने व्यस्त कार्यक्रमों में से अमूल्य समय देकर मुख्यातिथि के रूप में पधारने विनती को स्वीकारा। हिमोत्कर्ष जन कल्याण परिषद् का इस वर्ष का वार्षिक समारोह सितम्बर माह में डलहौजी पब्लिक स्कूल में होना निश्चित हुआ है।

संवाददाताः तलविन्दर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।