हिमाचलः सरकारी स्कूल के बच्चे अपनी जान को जोखिम में डालकर आर-पार जाने को मजबूर

Himachal: Government school children forced to risk their lives to cross
हिमाचलः सरकारी स्कूल के बच्चे अपनी जान को जोखिम में डालकर आर-पार जाने को मजबूर

उज्जवल हिमाचल। चंबा
जिला चंबा (Chamba) की डलहौजी विधानसभा के सीनियर सैकेंडरी स्कूल मंगली के छात्रों व स्टाफ को रोजाना जान जोखिम में डालकर नाला पार करना पड़ रहा है। बताते चलें कि इस उफानी नाले में बीते कुछ वर्ष पहले आर-पार जाने के लिए एक पुली हुआ करती थी। पर एक वर्ष पहले लगाई गई वह पुली आई बाढ़ में बह गई।

जिसको की अभी तक नही लगाया गया है और नतीजन अब स्कूल के दर्जनों बच्चों के साथ बच्चों के अभिभावक और स्कूल स्टाफ अपनी जान को जोखिम में डालकर आर-पार जाने को मजबूर है। गौरतलब है कि इस हल्की फुल्की बरसात होना शुरू हो चुकी है ऐसे में अगर तेज बरसात शुरू हो जाए तो क्या इन हालात में स्कूल जाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः हिमोत्कर्ष जन कल्याण परिषद् के वार्षिक समारोह में मुख्यअतिथि होगें कृषि मंत्री


आपको बता दें कि सीनियर सैकेंडरी स्कूल मंगली में रोजाना कुंडोलू, पपोड, खेडी, हियान, ग्रोहण, डिमरू व गुलेल आदि के बच्चे पढाई के लिए आते हैं। मगर बच्चों के रोजाना नाला पार करके स्कूल पहुंचने के चलते अभिभावकों को हरवक्त सुरक्षा की चिंता रहती है।

ग्रामीणों की मानें तो वर्षाे से पुली न होने से आवाजाही रिस्की बनी हुई है। यहां नाला पार करते वक्त कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने मांग उठाई है कि जल्द से इस नाले पर पुल का निर्माण करवाया जाए ताकि स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चे व स्टाफ मेंबर सुरक्षित रह सके।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।