हिमाचलः रेडक्रास बेसहारों का सहाराः शिव प्रताप शुक्ला

Himachal: Red Cross is the support of the destitute: Shiv Pratap Shukla
हिमाचलः रेडक्रास बेसहारों का सहाराः शिव प्रताप शुक्ला

उज्जवल हिमाचल। मंडी
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला (Governor Shiv Pratap Shukla) ने प्रदेश के समृद्ध और प्रबुद्ध लोगों से रेडक्रास सोसायटी के साथ स्वेच्छा से जुड़ने की अपील की है ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों की मदद की जा सके। यह अपील उन्होंने आज मंडी जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा सर्किट हाउस मंडी में आयोजित समारोह के दौरान की।
राज्यपाल ने कहा कि हमारे समाज में बहुत से लोग हैं जो सामर्थ्यवान हैं और यह दूसरों की मदद कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सबका साथ सबका विकास का नारा दिया है। यह नारा तभी फलीभूत हो सकता है जब सभी मिलकर चलें और एक-दूसरे की मदद करें।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सरकारी स्कूल के बच्चे अपनी जान को जोखिम में डालकर आर-पार जाने को मजबूर

इस दौरान उन्होंने जिला के 20 स्वच्छता कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया और हाईजीन किटें और 12 दिव्यांगों को व्हील चेयरें भी बांटी। इसके साथ ही कोरोना काल में अनाथ हुए जिला के 6 बच्चों को एफडी के पत्र भी वितरित किए। इसमें बेटियों के नाम 75 हजार जबकि बेटों के नाम 51 हजार की एफडी की गई है।

वहीं, राज्यपाल ने रेडक्रास की निशुल्क एम्बुलेंस सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एम्बुलेंस गरीब लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी। राज्यपाल ने इससे पहले अपनी पत्नी सहित सर्किट हाउस परिसर में देवदार और आम्बले का पौधा भी लगाया। इस मौके पर उनके साथ मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा, द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर, डीसी मंडी अरिंदम चौधरी, एडीसी मंडी निवेदिता नेगी और रेडक्रास सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।