हिमाचलः रेनबो में एनएडीए के सौजन्य से सेमिनार का हुआ आयोजन

Himachal: Seminar organized in Rainbow courtesy of NADA
हिमाचलः रेनबो में एनएडीए के सौजन्य से सेमिनार का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां (Rainbow International School Nagrota Bagwan) में 28 जून को नोएडा के सौजन्य से सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें नाडा के डोपिंग कंट्रोल ऑफिसर विकास त्यागी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि को पुष्पवृंद भेंटकर उनका स्वागत किया।

इस सेमिनार में स्कूल के विभिन्न खेल विभागों के सभी खिलाड़ी, विभागों के खेल अध्यापक व खिलाड़ियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को डोपिंग विषय के बारे में जागरूक करना था। इस विषय पर नाडा के विकास त्यागी ने अपने शब्दों द्वारा प्रकाश डालकर बच्चों को भविष्य में होने वाले प्रभावों के बारे में जागरूक किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः रेडक्रास बेसहारों का सहाराः शिव प्रताप शुक्ला


उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेल प्रतियोगिता के दौरान इसका उपयोग करना शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी हानिकारक होता है। इससे खिलाड़ियों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है। साथ ही मुख्य अतिथि ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से खिलाड़ियों को इस विषय के प्रति बौद्धिक ज्ञान दिया।

स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और साथ ही उनके द्वारा अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही प्रधानाचार्य ने वहां उपस्थित सभी खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों का सेमिनार में उपस्थिति देने के लिए आभार प्रकट किया।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।