हिमाचलः शतरंज चैंपियनशिप में पारस स्कूल का जलवा

उज्जवल हिमाचल। भवारना

कांगड़ा डीएवी भरोली में शुरू हुई तीसरी रैपिड शतरंज चैंपियनशिप – 2023 में पारस पब्लिक स्कूल भवारना के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इसमें विभिन्न स्कूलों के कुल 158 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागी अपने स्कूल अध्यापक और प्रशिक्षकों के साथ वहां मौजूद थे। इसमें पारस स्कूल के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया और अपनी बौद्धिक शक्ति, मेधा और गहन एकाग्रता का प्रदर्शन कर खुद को सही मायनों में बेहतरीन साबित किया।

रीत राज ने अंडर-11 ग्रुप में चौथा और हार्दिक भूरिया ने अंडर-15 ग्रुप में पांचवां स्थान हासिल किया, जबकि अन्य प्रतिभागियों अनिरुद्ध राणा, कपिल मिन्हास, कार्तिक वालिया, अद्वय पठानिया, इशान कौंडल और प्रणव ने भी पहले दस स्थान में अपनी जगह बनाई। विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। पारस विद्यालय के अध्यापक अरुण कुमार को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और इसके साथ-साथ स्कूल को प्रशंसा ट्रॉफी से भी पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मंगलवार देर शाम बादल फटने से बही दो गाड़ियां व एक गाय की मौत

विद्यालय के निदेशक महेश कटोच व प्रधानाचार्या नीलम राणा और शिक्षकों ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और विद्यालय के अन्य छात्रों को भी शतरंज खेल को शिक्षा के रूप में लेने के लिए व भविष्य में इसमें और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।