हिमाचलः Dr. RPGMC में डॉक्टर्स को प्रशिक्षित करने के लिए कौशल केंद्र का हुआ शुभारंभ

इस कार्यक्रम में 6 मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स लेगें भाग

Himachal: Dr. Skill center to train doctors inaugurated in RPGMC
हिमाचलः Dr. RPGMC में डॉक्टर्स को प्रशिक्षित करने के लिए कौशल केंद्र का हुआ शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
आज डॉ. राजेन्द्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, टांडा (कांगड़ा)( Dr. RPGMC Tanda,Kangra)  में प्राचार्य डॉ. भानु अवस्थी के द्वारा राष्ट्रीय आपातकालीन जीवन सहायता (एनईएलएस) कौशल केंद्र शुरू किया गया। डॉ. आरपीजीएमसी हिमाचल प्रदेश का एकमात्र मेडिकल कॉलेज है जिसमें यह कौशल केन्द्र शुरू किया है। यह कौशल केंद्र डॉक्टरों को पैरामेडिक्स व पुतलों पर हाथ से अभ्यास करके जीवन रक्षक कौशल में प्रशिक्षित करेगा।

सभी अग्रिम पंक्ति डॉक्टरों को विभिन्न आपात स्थितियों में अभ्यास करके प्रशिक्षित करना पड़ता है क्योंकि ये कौशल सिद्धांत में सीखे नहीं जाते हैं। यह बात संस्थान के प्राचार्य डॉ. भानु अवस्थी ने कही। इस मौके पर उन्होंने संकाय सदस्य एनईएलएस डॉ. अमित जोशी, डॉ. सुजीत रैना, डॉ. धीरज सिंघा, डॉ. राजेश, डॉ. पीयूष, डॉ. विवेक सूद और डॉ. भारती गुप्ता एसोसिएट प्रोफेसर विभाग एनेस्थीसिया-सह-नोडल अधिकारी एनईएलएस को इस कौशल केन्द्र में शामिल होने के लिए बधाई दी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नूरपुर के नए डीएफओ अमित शर्मा ने संभाला कार्यभार


उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने टीओटी के पहले बैच के लिए टांडा में डॉ. आरपीजीएमसी कांगड़ा का चयन किया है। प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण संकाय के लिए सह प्रदाता पाठ्यक्रम 4 जुलाई से 8 जुलाई तक शुरू हो रहा है। यह हमारे संस्थान एवं राज्य के लिए सम्मान की बात है।

अलग- अलग मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों को सभी आपात स्थितियों और आपदाओं के लिए सभी जीवन रक्षक कौशल में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस सत्र में 6 मेडिकल कॉलेज (एम्स भटिंडा से 4, आगरा से 4, बीजे पुणे से 5, अमृतसर से 4, पटियाला से 4, डॉ. आरपीजीएमसी से 6) के 27 संकाय सदस्य शामिल होंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।