हिमाचलः नूरपुर के नए डीएफओ अमित शर्मा ने संभाला कार्यभार

हिमाचलः नूरपुर के नए डीएफओ अमित शर्मा ने संभाला कार्यभार

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
अभी हाल में आए नूरपुर में नये डीएफओ अमित शर्मा (DFO Amit Sharma) ने चार्ज लेने के बाद नूरपुर प्रैस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अपनी प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वनों को अवैध कटान से बचाना और आग बचाना उनकी मुख्य प्राथमिकताएं है।

उन्होंने कहा कि नूरपुर वन मंडल का वर्किंग प्लान पेंडिंग है और सरकार दिशा-निर्देशों अनुसार वन मंडल नूरपुर में राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से खैर कटान होना है उसके बारे वर्किंग प्लान बना कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस वन मंडल के तहत दो प्रोजेक्ट चले है जिसमें एक केएफडब्ल्यू और जायका है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सिविल अस्पताल में पर्ची बनाने के लिए दो काउंटर भी पड़ रहे कम!

इसमें हमारे माइक्रो प्लान बन चुके है, जिसमे लगभग 45 माइक्रो प्लान सोसाइटियों के माध्यम से और 30 माइक्रो प्लान जायका के माध्यम से बनाए। उन्होंने बताया कि इसमें जन सहभागिता से पौधारोपण किया जाएगा और लोगों को वनों के बारे में जागरूक किया जाएगा कि वन हमारे लिए क्यों महत्वपूर्ण है।

उन्होंने वृक्षों के कटान के बारे बताया कि लोअर हिल्स एरिया में लगभग 26 प्रजातियों के पौधों के कटान किए जा सकते है इसके लिए नियम बनाए हुए है और इसके अलावा अगर कोई नियमों के विरुद्ध कटान करता है, तो विभाग इस पर सख्त कार्यवाही करेगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।